UP Bijli Bill Mafi Yojana 2022 : यूपी बिजली बिल माफी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Up bijli bill mafi yojana 2022 online registration | यूपी बिजली बिल माफी योजना क्या हैं |Up bijli bill mafi yojana 2022 last date |Up bijli bill mafi yojana official website | up bijli bill yojna | यूपी बिजली बिल माफी योजना 2022

Up bijli bill mafi yojna kya hai : यूपी बिजली बिल माफी योजना क्या हैं

उत्तर प्रदेश सरकार अपने सभी नागरिकों के आर्थिक उत्थान और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर सरकार अनेकों कार्यकारी योजनाओ का संचालन करती हैं

उत्तर प्रदेश ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बिजली बिल माफी योजना का शुभारम्भ किया है । UP Bijli Bill Mafi Yojana के माध्यम से प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाएगा। इस लेख के माध्यम से आपको इस योजना का पूरा ब्यौरा प्रदान किया जाएगा।

आज आपको अपने लेख के माध्यम से यूपी बिजली बिल माफी के समस्त महत्तवपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जाएगा

Up bijli bill mafi yojana 2022,up bijli bill mafi yojana , up bijali bill mafi yojana
Up bijli bill mafi yojana 2022

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2022

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी बिजली बिल माफी योजना का आरंभ करने की घोषणा की गई है।

यूपी बिजली बिल माफी योजना के माध्यम से नागरिकों को केवल ₹200 के बिल का भुगतान करना होगा। यदि उत्तर प्रदेश के किसी भी नागरिकों का bill ₹200 से कम होता है तो नागरिकों को मूल bill का ही भुगतान करना होगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ मापदंड लगाए है
इस योजना का लाभ उन नागरिकों को नहीं प्रदान किया जाएगा जो 1000 watt से ज्यादा के AC, heater आदि का प्रयोग करते हैं। UP Bijli Bill Mafi Yojana का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा जो सिर्फ एक पंखा, tubelight और T.V का प्रयोग करते हैं।

इस योजना में केवल घरेलू उपभोक्ता ही जो सिर्फ 2 किलोवॉट यूनिट या उससे कम यूनिट का प्रयोग करते है इस योजना का लाभ छोटे जिले एवं गांव के नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। लगभग 1.70 crore उपभोक्ताओं कि बिजली का bill इस योजना के माध्यम से माफ किया जाएगा।

bijli bill mafi yojana 2022 Up : यूपी बिजली बिल माफी योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यूपी के नागरिकों को बिजली बिल भुगतान में राहत देना है क्योंकि अभी तक ऐसा होता था कि कोई ज्यादा बिजली यूनिट का प्रयोग करता है तो उसका बिल और जो कम बिजली यूनिट का प्रयोग करता था दोनों का बिजली बिल एक जैसा आता था

लेकिन अब से सरकार ने बिजली चोरी को रोकने और सही बिजली बिल रीडिंग के लिए घरों में मीटर लगवा दिए है जिससे ये पता चल सके कि कौन सा उपभोक्ता कितने यूनिट बिजली का प्रयोग करता है

इस योजना के माध्यम से बिजली के बिल में उपभोक्ताओं को छूट प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह बिजली की प्राप्ति कर सकें।

इस योजना का लाभ केवल घरेलू उपभोक्ताओं को दिया जाएगा जो अपने घरों में एक पंखा एक टीवी जैसे छोटे छोटे बिजली यूनिट वाले उपकरणों का प्रयोग करते है

छोटे एवं गांव के नागरिकों को ही UP Bijli Bill Mafi Yojana का लाभ प्रदान किया जाएगा। यह योजना प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से प्रदेश के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए इस योजना के संचालन से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी

Key Highlights Of UP Bijli Bill Mafi Yojana 2022

योजना का नाम उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना 2022
किसने शुरू कियाउत्तर प्रदेश सरकार
वर्ष2022
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यबिजली बिल माफ करना
आवेदन के प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
Official websitehttps://uppcl.mpower.in/wss/index.htm
up bijli bill mafi yojana 2022

यूपी बिजली बिल माफी योजना के लाभ तथा विशेषताएं

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यूपी बिजली बिल माफी योजना का आरंभ करने की घोषणा की गई है।

इस योजना के माध्यम से नागरिकों को केवल ₹200 के bill का भुगतान करना होगा।

यदि नागरिकों का bill ₹200 से कम होता है तो नागरिकों को मूल bill का ही भुगतान करना होगा।

इस योजना का लाभ उन नागरिकों को नहीं प्रदान किया जाएगा जो 1000 watt से ज्यादा के AC, heater आदि का प्रयोग करते हैं।

यूपी बिजली बिल माफी योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा जो सिर्फ एक पंखा, tubelight और T.V का प्रयोग करते हैं।

केवल घरेलू उपभोक्ता ही जो सिर्फ 2 kilowatt या उससे कम बिजली meter का प्रयोग करते हैं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।

UP Bijli Bill Mafi Yojana का लाभ छोटे जिले एवं गांव के नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।

लगभग 1.70 crore उपभोक्ताओं कि बिजली का bill इस योजना के माध्यम से माफ किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे 2022

Step 1 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट जाइए – UPPCL MPOWER
Step 2 बिल भुगतान या बिल देखे पर क्लिक कीजिये.

Up bijli bill log in , bijli bill mafi yojana 2022 up log in,
यूपी बिजली बिल लॉग इन


Step 3 अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर डालकर कैप्चा भरिए.
Step 4 अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 5 उत्तर प्रदेश बिजली बिल आपके सामने होगा.

नाम से बिजली का बिल कैसे निकाले?

नाम से बिजली निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाना होगा | अब उसके बाद अपना आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी दिखाकर बिल नंबर, अकाउंट नंबर या बीपी नंबर प्राप्त कीजिये। बिजली बिल का आईडी मिल जाने के बाद सबसे पहले अपने विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये। उसके बाद आप अपना अकाउंट नंबर डालकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते है

UP Bijli Bill Mafi Yojana की पात्रता

यूपी बिजली बिल माफी योजना केआवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

इस योजना का लाभ उन नागरिकों को नहीं प्रदान किया जाएगा जो 1000 watt से ज्यादा के AC, heater आदि का प्रयोग करते हैं।

यूपी बिजली बिल माफी योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा जो सिर्फ एक पंखा, tubelight और T.V का प्रयोग करते हैं।

केवल घरेलू उपभोक्ता ही जो सिर्फ 2 kilowatt या उससे कम बिजली meter का प्रयोग करते हैं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।

इस योजना का लाभ छोटे जिले एवं गांव के नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।

यूपी बिजली बिल माफी योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पुराना बिजली का बिल
  • बैंक खाता विवरण
  • आयु का प्रमाण
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

Up bijli bill mafi yojana 2022 online registration : यूपी बिजली बिल माफी योजना ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आवेदन को UP Bijli Bill Mafi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
Up bijli mafi yojana 2022 online registration, bijli bill mafi yojana 2022 up online registration,
up bijli bill mafi yojana online registration
  • Home page पर आपको यूपी बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत दिया गया आवेदन फॉर्म download करना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म का print out निकालना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज attach करने होंगे।
  • इसके पश्चात आपको इस आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप यूपी बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Up bijli bill mafi yojana 2022 last date

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत उपभोक्ता 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पंजीकरण कराकर बकाया का भुगतान कर सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें 30 सितंबर तक बकाया बिलों पर यूपी बिजली बिल माफी योजना ( up Bijli Bill Mafi Yojana ) का लाभ मिलेगा

 2 किलोवाट तक के एलएमवी-1 घरेलू उपभोक्ताओं और सभी लोड के एलएमवी-5 निजी नलकूप उपभोक्ताओं को उनके वर्तमान बिलों के साथ मूल बकाया जमा करने पर 30 सितंबर तक बकाया राशि पर 100% सरचार्ज छूट मिलेगी !

घरेलू उपभोक्ता 6 किश्तों में बिल का भुगतान कर सकते हैं। 2 kW तक के LMV-2 वाणिज्यिक उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) उपभोक्ताओं को 100% सरचार्ज छूट, 2 kW से ऊपर और 5 kW तक 50% सरचार्ज छूट मिलेगी। इसके अलावा 2 किलोवाट से अधिक के एलएमवी-1 घरेलू उपभोक्ताओं को भी 50 प्रतिशत सरचार्ज छूट मिलेगी।

Up bijli bill mafi yojana official website

यूपी बिजली बिल माफी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर क्लिक करके आप इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी ले सकते है | और आप वेबसाइट के माध्यम से अकाउंट नोंबर ले सकते है। ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करे

अन्य पढ़े – 1. यूपी बिजली सखी योजना (इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को घर घर जाकर बिजली मीटर चेक करना है , इसके बदले में सरकार महिलाओं को 8 से 10 हजार रूपए महीने वेतन भी देगी ) अधिक जानकारी के लिए आप मेरे लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है – click here

2. यूपी प्रवीण योजना क्या है कैसे मिलेगा यूपी बोर्ड के सभी छात्रों को फ्री में कौशल विकास मिशन का सर्टिफिकेट जानिए विस्तार से – click here

उत्तर प्रदेश में बिजली कितने रुपए यूनिट है 2022?

राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जनता को राहत देते हुए वर्ष 2022-23 बिजली दरों का सात रुपये प्रति यूनिट वाला स्लैब खत्म कर दिया है। अब शहरी क्षेत्रों में 300 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपभोग करने पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा।

यूपी में घरेलू बिजली कितने रुपए यूनिट है?

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली अधिकतम 5.50 रुपये यूनिट : जिस तरह से शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली अब अधिकतम 6.50 रुपये यूनिट ही होगी उसी तरह ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिकतम 5.50 रुपये यूनिट ही देना होगा।

यूपी बिजली बिल माफी योजना आवेदन की अंतिम तिथि क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत उपभोक्ता 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पंजीकरण कराकर बकाया का भुगतान कर सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें 30 सितंबर तक बकाया बिलों पर यूपी बिजली बिल माफी योजना ( up Bijli Bill Mafi Yojana ) का लाभ मिलेगा

Leave a Comment