( 69692 रिक्त पद ) Bihar Teacher 2.0 Vacancy 2023 Hindi Apply Online, Notification, syllabus

बिहार मे 69692 पदों पर निकली टीचर की बंपर भर्ती, जल्दी करे । Bihar Teacher 2.0 Vacancy 2023 Hindi Apply Online, Notification Out, Syllabus, Total Post

यदि आप भी बिहार के सरकारी स्कूलों में टीचर की नौकरी करना चाहते है तो आप bihar teacher 2.0 vacancy 2023 hindi के तहत् अपना टीचर के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है । अभी जल्द ही Bihar teacher vacancy 2023 notification out हुआ है । अगर आप इस वेकैंसी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है जैसे apply online, syllabus, total post, sallary तो हमारे आर्टिकल के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर टोटल पोस्ट की बात करे तो bihar teacher 2.0 vacancy के तहत कुल 69692 रिक्त पद है लेकिन यह रिक्त पद 1 लाख से ऊपर जाने की संभावना है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 03 नवंबर 2023 से शुरू हो जाएगी। ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 14 नवंबर 2023 है । आप अंतिम तिथि तक अपना आवेदन प्रक्रिया को पुरा कर ले । अपने इस लेख मे हम आपको ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक देगे जहा से आप जाके आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए शुरु करते हैं

Bihar Teacher 2.0 Vacancy 2023 Hindi – Overview

आयोग का नामBihar Public Service Commission ( BPSC )
लेख का नामबिहार टीचर 2.0 वेकैंसी 2023
कैटेगरीवेकैंसी
कौन आवदेन कर सकता हैसभी राज्य के लड़के लड़कियां
Phase 2
कुल पोस्ट69692
आवदेन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑनलाईन आवदेन कब से शुरू होंगा 03.11.2023
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि क्या है 14.11.2023
होमपेज

Bihar Teacher 2.0 Vacancy 2023 In Hindi

आप सभी टीचर प्रेमियों को बताते हुए खुशी हो रही है की बिहार टीचर वेकैंसी का दूसरा चरण जारी कर दिया गया है ,जिसके तहत लाखो की संख्या में शिक्षक भर्ती किए जायेंगे। इसलिए आप हमारे लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़िए ताकि आप भी इस वेकैंसी का समय रहते हुए आवेदन करके लाभ उठा सके ।

बिहार राज्य ने दीवाली गिफ्ट के रूप में सभी अभ्यर्थियों के लिए वेकैंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है । भारत के सभी टीचर प्रेमी इस वेकेंसी का लाभ उठा सकते हैं, बस आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फ़ॉलो करके ध्यानपूर्वक फार्म को भरना है ताकि आपका एडमिट कार्ड जारी हो सकें और आप एग्जाम में बैठ सकें। इस लेख में हम आपको सैलरी के बारे में भी बताएंगे और फार्म भरने के लिए कितने रूपए शुल्क का प्रावधान किया गया है । इस वेकेंसी के सम्पूर्ण syllabus पर भी चर्चा करेंगे की कहा से कितने प्रश्न पूछे जायेंगे।

Bihar Teacher Vacancy Phase 2 2023 के महत्त्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतिथि
आधिकारीक अधिसूचना को जारी किया जायेगा27.10.2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा03.11.2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अन्तिम तिथि14.11.2023
ऑनलाइन आवेदन की नई एंव विस्तारित अन्तिम तिथिजल्द ही सूचित किया जायेगा
Bihar BPSC Teacher Admit Card 2023 Released Onजल्द ही सूचित किया जायेगा
परीक्षा का शुभारम्भ 07.12.2023
परीक्षा का अन्त होगा12.12.2023
Last Date To Upload D.El.Ed Documents Upload?जल्द ही सूचित किया जायेगा
Result Will Release On?जल्द ही सूचित किया जायेगा

Application Fees For Bihar Teacher Vacancy 2.0 2023?

कोटिआवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारोें हेतु750
अनुसूचित जाति एंव जनजाति हेतु 200
सभी आरक्षित एंव अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों हेतु200
40% से अधिक दिव्यांगता धारण करने वाले उम्मीदवारों हेतु200
अन्य सभी उम्मीदवारों हेतु750

Bihar Teacher 2.0 Vacancy 2023 Salary

  • कक्षा 6 से 8 तक के सभी चयनित शिक्षकों को प्रति माह 28000 रुपए वेतन के रुप में दिए जायेंगे।
  • कक्षा 9 से 10 तक के सभी चयनित शिक्षकों को प्रति माह 31000 रुपए वेतन के रुप में दिए जायेंगे।
  • 11वीं से 12वीं तक के सभी चयनित शिक्षकों को प्रति माह 32000 रुपए वेतन के रुप में दिए जायेंगे।

Bihar Teacher 2.0 Vacancy में माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों का पाठ्यक्रम

  • छात्रों को कुल100 प्रश्नों की परीक्षा देनी होगी। बांग्ला, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, भोजपुरी, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान।
  • विषय माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के आलोक में होगी।
  • भाग 2 में सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे। इसके प्रश्न भी माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे
  • इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।

BPSC TRE 2.0 में उच्च माध्यमिक शिक्षक (पेपर-2) विषय एवं सामान्य अध्ययन

  • यह पेपर दो भाग में होंगे भाग – 1 एवं भाग-2
  • भाग 1 में अपने विषय से उम्मीदवारों द्वारा एक पेपर का चुनाव करना होगा :– हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, बनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, वाणिज्य, लेखा, संगीत एवं उद्यमिता ।
  • भाग 2 में एक सामान्य अध्ययन का पेपर होगा, जिसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम संबंधित होंगे।
  • इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।

Bihar Teacher Vacancy 2.0 2023 Details

  • BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023  के अंर्तगत कुल 69692 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी । ये संख्या बढ़ कर 1 लाख के ऊपर जा सकती है ।
  • भर्ती के लिए अब तक कुल 69692 पदों पर भर्ती अधियाचना प्राप्त हो चुकी हैं।
  • पहले चरण के दौरान कुल 40000 सीटे खाली रह गई थी ।
  • जिसे इस चरण के दौरान पुरा किया जायेगा ।

Documents For Bihar BPSC Teacher Vacancy 2023?

  • आवेदक युवा का आधार / पैन / ड्राईविंग लाईसेंस,
  • आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र ( जाति / NCLC / EWS ),
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र,
  • भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र,
  • नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेजे,
  • स्वतंत्रात सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिनी संबंधी प्रमाण  पत्र,
  • CTET / BTET Paper 1 एंव दस्तावेज / प्रमाण पत्र,
  • बिहार STET Paper 1 एंव दस्तावेज / प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र,
  • शैक्षणिक योग्यता ( वर्ग – 1 से लेकर 5 ) एंव दस्तावेज / प्रमाण पत्र,
  • शैक्षणिक योग्यता ( वर्ग – 9 से लेकर 10 ) एंव दस्तावेज / प्रमाण पत्र,
  • शैक्षणिक योग्यता ( वर्ग – 11 से लेकर 12 ) एंव दस्तावेज / प्रमाण पत्र,
  • B.Ed / B.Ed M.Ed / D.El.Ed (वर्ग 1 से लेकर 5 ) एंव दस्तावेज / प्रमाण पत्र,
  • B.Ed / B.Ed M.Ed / BA Ed / BSC ED (वर्ग 1 से लेकर 5 तक ) एंव दस्तावेजो व प्रमाण पत्र आदि।

Bihar Teacher 2.0 Vacancy 2023 Hindi apply online

Bihar Teacher 2.0 vacancy 2023 hindi apply online

Step 1 – First Registration

  • Bihar BPSC Teacher Vacancy 2023 के तहत bihar teacher 2.0 Vacancy 2023 apply online करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा ।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपके सामने apply online का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपके क्लीक करना होगा, यह विकल्प फॉर्म के अंतिम डेट तक दिखाई देगा ।
  • इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फार्म खुल के आ जायेगा ।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फार्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
  • उसके बाद फॉर्म भरने के बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा
  • जिसे आप प्रिंट करके सुरक्षित रख सकतें हैं।

Step 2 – Login & Apply Online

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने एप्लिकेशन फार्म खुल के आ जायेगा ,जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना पड़ेगा।
  • सभी जरुरी डॉक्युमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा ।
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क के लिए ऑनलाईन पेमेंट करना होगा ।
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा , जिसके बाद आपको राशिद प्राप्त हो जायेगी ।
  • जिसे प्रिंट करके आप सुरक्षित रख सकतें हैं।

Conclusion

हमने आपकों विस्तार से bihar teacher 2.0 vacancy 2023 hindi apply online के बारे में बताया है। इस वेकैंसी से संबधित सभी जानकारी जैसे कब से आवेदन होगा, अंतिम तिथि क्या है, आवेदन शुल्क क्या है, कितने सीट रिक्त हैं, सिलेबस क्या रहेगा, ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, पात्रता क्या है । जैसी सभी जानकारी दी है। आप आसनी से इस वेकेंसी के फार्म को भरके अपने टीचर के कैरियर को पुरा कर सकते है । आगे कैसे ही इस योजना से सम्बन्धित कोई अपडेट आती है तो हम अपने पोस्ट के माध्यम से अपडेट देते रहेंगे।

Leave a Comment